Search
Close this search box.

ब्लैक ड्रेस वाली यह महिला कौन है, जो पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात में साये की तरह रही साथ-साथ

Share this post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की रूस यात्रा पर सोमवार शाम मास्को पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी की खूब आवभगत हुई. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सरकारी घर में भारतीय प्रधानमंत्री का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी जब रूसी राष्ट्रपति के सरकारी आवास पर पहुंचे तो पुतिन वहां उनके स्वागत में पहले से खड़े थे. पीएम मोदी जैसे ही अपनी कार से निकले तो राष्ट्रपति पुतिन ने पहले उनसे हाथ मिलाया और फिर गले मिलकर अपने गहरे रिश्ते का इजहार किया. हालांकि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की इस मुलाकात के दौरान एक महिला ने कई लोगों ध्यान खींचा. कई लोग यह जानना चाह रहे कि आखिर यह महिला कौन है, जो पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के साथ साये की तरह मौजूद है. तो आइए हम आपको बताते हैं.

दरअसल पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन अपनी मातृभाषा में ही बात करना पसंद करते हैं. पीएम मोदी से सोमवार को प्राइवेट डिनर के दौरान हुई मुलाकात के दौरान भी पुतिन रूसी भाषा में ही बात करते दिखे और पीएम मोदी भी उनसे हिन्दी में ही बात कर रहे थे. ऐसे में दोनों राष्ट्राध्यक्षों को एक दूसरे की बात समझाने के लिए दोनों ही देशों की तरफ से द्विभाषिये रखे गए थे और यह महिला उन्हीं में से एक थी.

इस महिला को रूस की तरफ से रखा गया था, राष्ट्रपति पुतिन की बातों का रूसी भाषा से हिन्दी में अनुवाद करके पीएम मोदी को बता रही थी. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की इस मुलाकात के दौरान यह महिला और भारत की तरफ से तैनात अनुवादक भी उनके साथ ही मौजूद थे.

बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन ने अपने घर पर हुई इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान भारत की तरक्की के वास्ते किए गए कामों के लिए पीएम मोदी की खूब तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी से कहा, ‘मैं आपको दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि आपके कई सालों के काम का नतीजा है.’ पुतिन ने इसके साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन अपने लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है और लोग इसे महसूस कर सकते हैं.

उधर प्रधानमंत्री मोदी ने भी नोवो-ओगरियोवो (रूसी राष्ट्रपति का आवास) में उनकी मेजबानी के लिए राष्ट्रपति पुतिन के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारी कल होने वाली वार्ता का भी बेसब्री से इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में अहम साबित होगी.’

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन