पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही नापाक कोशिशों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है. इस बार बीएसएफ ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया है. जबकि, एक अन्य घुसपैठिए को धर दबोचा गया है. इसके अलावा, बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भारी तादाद में हथियार भी बरामद किए हैं.
पहला मामला, भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पंजाब के फाजिल्का जिले के सरदारपुरा गांव का है. रात्रि करीब 9:30 बजे बीएसएफ के सतर्क जवानों की नजर बॉर्डर पर लगी फेंसिंग को पार करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध पर गई. बॉर्डर पर हाई अलर्ट सिचुएशन और मौके के हालात को देखते हुए बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध घुसपैठिए को चेतावनी जारी की, लेकिन वह नहीं रुका. जिसके बाद, बीएसएफ के जवानों गोली मार उसे वहीं पर ढेर कर दिया.
दूसरा मामला, पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर का है. बीएसएफ के जवानों को इंटरनेशनल बॉर्डर और बॉर्डर सिक्योरिटी फेंस के बीच संदिग्ध गतिविधि नजर आई. बीएसएफ के जवानों ने तत्काल चेतावनी जारी करते हुए संदिग्ध को सरेंडर करने के लिए कहा. जिसपर संदिग्ध ने वापस पाकिस्तान की तरफ भागने की कोशिश की. घुसपैठिया अपने मंसूबे में सफल होता, इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने उसे धर दबोचा. संदिग्ध घुसपैठिए से बीएसएफ सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं.
वहीं तीसरा मामला, इंडो-पाक बॉर्डर की सीमा पर बसे अमृतसर के निसोके गांव का है. बीएसएफ ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर गांव के सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ ने सुबह करीब 7:30 बजे एक ड्रोन, दो पिस्टल, 4 मैगजीन, 40 राउंड कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा, चार इलुमिनेटिंग स्टिक्स भी मौके से बरामद की गई हैं. मौके से बरामद किया गया ड्रोन चीन में बना हुआ DJI Matrice 300 RTK है. इस तरह, पाकिस्तान की तरफ से बीते दिन हुई तीन नापाक कोशिशों को नाकाम कर दिया है