Search
Close this search box.

शादी के चंद घंटों बाद खुशियां बदली मातम में, सातवीं मंजिल से कूदी दुल्‍हन, सहम गए लोग

Share this post

अजमेर. राजस्‍थान के अजमेर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दुल्‍हन ने शादी के दूसरे दिन ही सातवीं मंजिल से कूद कर आत्‍महत्‍या कर ली. यह शादी रविवार को हुई थी और सोमवार दोपहर दुल्‍हन ने बीके कौल नगर के गोकुलधाम अपार्टमेंट से कूद कर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों की सूचना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दुल्‍हन कोमल शर्मा की शादी बिजनेसमैन रौनक बंसल से हुई थी.

शादी के चंद घंटों बाद ही दुल्‍हन की मौत की खबर से मातम छा गया. (फोटो- News18)

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि कोमल (32) शादी के बाद सोमवार सुबह करीब 7 बजे ससुराल पहुंची थी. यहां दुल्‍हन को लेकर शादी की रस्‍मे चल रहीं थीं, तभी दुल्‍हन ने घबराहट की शिकायत की और अपने पति के साथ छत पर गई. छत पर पहुंचते ही दुल्‍हन ने पति रौनक बंसल से कहा कि उसे बैठने के लिए कुर्सी चाहिए. रौनक कुर्सी लेने के लिए जैसे ही गया; दुल्‍हन ने छत से कूद कर जान दे दी.

दूल्‍हा और दुल्‍हन पहुंचे थे छत पर, फिर हो गया हादसा
पति रौनक ने कहा कि दुल्‍हन ने जैसे ही छलांग लगाई; उसे कुछ समझ नहीं आया; वह दौड़ते हुए नीचे भागा और परिवार को सूचना दी. इसके बाद सभी लोग नीचे पहुंचे और घायल दुल्‍हन को लेकर अस्‍पताल पहुंचे जहां डॉक्‍टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच लड़की के पक्ष को भी सूचना दे दी गई थी. वे लोग भी जयपुर से अजमेर पहुंचे.

दुल्‍हन की बहन ने खोले राज, फेरों के समय ही झगड़ बैठा था दूल्‍हा
दुल्‍हन की बहन सोनाली की माने तो दूल्‍हा रौनक शराब पीता है और फेरों के समय भी वह नशे में था. उसने फेरों के समय ही झगड़ा किया था. शादी के पहले से रौनक झूठ बोलता था और कई बार उसके झूठ पकड़े गए थे. रौनक गुटखा और शराब का आदी था; लेकिन वह झूठ बोलता था कि उसने सब छोड़ दिया है.

रोते हुए पिता बोले- मेरी बेटी बहुत स्‍ट्रांग थी, वो ऐसा नहीं कर सकती
दुल्‍हन के पिता दीपक शर्मा ने कहा कि मेरी बेटी बहुत स्‍ट्रांग थी; वो ऐसा कदम नहीं उठा सकती. पूरे घर की जिम्‍मेदारी उसी पर थी. टीचर थी; अच्‍छा पैसा कमाती थी. हमें लड़के के बारे में इतना पता नहीं था, लेकिन वो तो शादी के समय भी नशे में था. उसने फेरों के समय भी तमाशा किया और अब ऐसा भरोसा है कि उसने ही छत पर ले जाकर हमारी बेटी के साथ कुछ किया होगा.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन