रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवक और युवती की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रविवार को रायपुर के जेल रोड पर स्थित होटल बेबीलोन इन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां रूम नंबर 416 में एक युवती की लाश मिली. इधर, एक युवक का शव उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला. बताया जा रहा है कि युवक इस लड़की का बॉयफ्रेंड था. दोनों की बॉडी मिलने के बाद ये केस और उलझ गया है. मृतक युवती के परिजनों ने रायपुर के सरस्वती नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक और युवती अंबिकापुर के रहने वाले थे.
होटल के कमरे में युवती की लाश मिलने की खबर जैसे ही मिली उसके परिजन पहुंच गए. फिर लोगों ने होटल परिसर में जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं परिजनों ने जेल रोड के होटल में जमकर तोड़फोड़ कर दिया. बताया जा रहा है कि शनिवार रात युवती का लोकेशन मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.
होटल मैनेजर ने रूम खोलने से कर दिया था मना
पुलिस जब शनिवार रात होटल पहुंची तो मैनेजर ने रूम नंबर 416 खोलने से मना कर दिया था. फिर अगले दिन दोबारा पुलिस होटल पहुंची थी. इसके बाद रूम खोला गया तो वहां युवती की लाश पड़ी मिली. पुलिस में मृतक युवती की पहचान वानी गोयल के रूप में की है.
शनिवार रात से परिजन भी रायपुर आ गए थे. इस दौरान युवती का फोन बंद आ रहा था. इसके बाद घर वालों ने थाने में मामला दर्ज कराया था. परिजन ने सरस्वती नगर थाना में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं युवती के दोस्त विशाल का शव उरकुरा रेलवे के पास मिला है. मामले के गंज थाना पुलिस और रायपुर पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.