सुमित राजपूत/नोएडा: कई सालों से पेंडिंग कोई केस, किसी तरह का कोई विवाद, बाइक से जुड़ी समस्या या फिर बिजली बिल के साथ विभिन्न प्रकार के मामलों से आप निजात पाना चाहते हैं तो आगामी 13 जुलाई को लोक अदालत के माध्यम से बहुत कम फीस और कम समय में इन मामलों से निजात पा सकते हैं. ये जनपद वासियों के लिए सुनहरा मौका है. गौतमबुद्ध नगर के न्यायालय में 13 जुलाई 2024 को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस लोक अदालत के माध्यम से पीड़ित स्वंय अदालत में जाकर मामले का निस्तारण करा सकता है.
सभी मामलों की होगी सुनवाई
बता दें कि देश के न्यायालयों में लाखों केस पेंडिंग में है, जिसके कारण लाखों लोग पीड़ा झेलते आ रहे हैं. ऐसे में लोगों के लंबित पड़े मामलों के निस्तारण के लिए जनपद के न्यायालय में हर 3 महीने बाद लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. इस बार 13 जुलाई को इसका आयोजन होने जा रहा है. अगर आपका कोई मामला अदालत में पेंडिंग तो आप उससे निजात पा सकते हैं.
बहुत कम समय में होगा निस्तारण
लोक अदालत का आयोजन समझौते के आधार पर निपटाए जाने योग्य मामलों के त्वरित निस्तारण किया जा रहा है. इसमें पारिवारिक वाद, न्यायिक वाद, मोटर दुर्घटना, दीवानी, प्रशासन और तहसील, नगर निगम के वादों का निस्तारण के साथ-साथ सुलह समझौतों के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद हैं, जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हो तो उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा. ऐसे सभी मामलों से संबंधित किसी भी वाद के त्वरित निस्तारण के लिए लोक अदालत में पहुंचे. यहां बिना कोर्ट फीस के कम समय में कई सारे मुकदमों को खत्म कर सकते हैं.