Search
Close this search box.

मुंबई हिट एंड रन केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ठाणे से दबोचा गया मिहिर शाह, मां और बहन पर भी एक्‍शन!

Share this post

मुंबई. मायानगरी में सामने आए वर्ली बीएमडब्‍ल्‍यू  हिट एंड रन केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुंबई पुलिस ने आरोपी शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह को अरेस्‍ट कर लिया है. मिहिर की गिरफ्तारी ठाणे से की गई है. मिहिर शाह के साथ-साथ उसकी मां और दो बहनों सहित कई अन्य रिश्तेदारों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोप है कि इन रिश्‍तेदारों ने मिहिर शाह की मौके से भागने में मदद की थी.

पुलिस ने हिट एंड रन केस में सख्‍त एक्‍शन लिया. (PTI)

यह घटना रविवार देर रात को सामने आई थी. तेज रफ्तार BMW कार ने वर्ली इलाके में एक स्कूटी पर जा रहे पति-पत्नी को कुचल दिया था. इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि स्‍कूटी चला रहा शख्स भी बुरी तरह घायल हो गया था. सड़क पर रफ्तार का कहर मचाने के बाद आरोपी मिहिर शाह भाग निकला. 24 साल का मिहिर मुंबई से सटे पालघर जिले के शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा है.

सीएनएन न्‍यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार मिहिर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जो घटना से ठीक पहले का बताया जा रहा है. इसमें मिहिर रविवार सुबह एक बार के बाहर कुछ दोस्तों के साथ अपनी बीएमडब्‍ल्‍यू कार में बैठते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके कुछ देर बाद उसने स्‍कूटी को टक्‍कर मार दी. न्‍यूज18 को जुहू के ग्लोबल तापस बार का वो बिल भी मिला गया, जो आरोपी मिहिर और उसके दोस्तों का बताया जा रहा है. उन्होंने इस बार में करीब 18,730 रुपये की शराब पी. दावा किया जा रहा है कि करीब रात 1:40 बजे बिल चुकाने के बाद वो बार से चले गए.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन