Search
Close this search box.

आधी रात को खत्म हो गई शराब तो ठेके की तरफ निकल पड़े, रास्ते में हुआ हादसा, चाचा की मौत और भतीजा घायल

Share this post

सोलन. होटल में पार्टी चल रही थी. रात के करीब 11 बज रहे थे. इस बीच शराब खत्म हो गई. हालांकि, अभी नशा पूरी तरह से चढ़ा नहीं था तो ऐसे में चाचा भतीजा शराब (Liqour) लाने के लिए निकल पड़े. पिकअप गाड़ी में सवार को पास ही की मार्केट जा रहे थे तो बीच रास्ते में गाड़ी खाई में गिर गई और चाचा की मौत हो गई, जबकि 20 साल का भतीजा घायल है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सोलन के चायल में पिकअप हादसे का शिकार हो गई.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का यह मामला है. सोलन के चायल के पास यह घटना पेश आई है. 7 जुलाई की रात को हादसा हुआ है. दरअसल,  जुन्गा के जनड़ेघाट के गांव कटोला के युवराज (20) के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

बयान के अनुसार, 7 जुलाई की शाम को युवराज और उसके चाचा नील कमल चायल के कुछ दूरी पर एक निजी होटल में पार्टी कर रहे थे. इस दौरान रात करीब 11 बजे इनके पास शराब खत्म हो गई तो दोनों शराब लेने के लिए चायल बाजार निकल गए. इस बीच रास्ते में समरहिल रिजोर्ट टिम्बरु से करीब आधा किमी आगे इनकी गाड़ी खाई में गिर गई. करीब 100 मीटर नीचे जाकर गाड़ी रुकी और घटना में नीलकमल की मौत हो गई. चायल सिविल अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर ने नील कमल को ब्रॉट डेड घोषित कर दिया. वहीं, युवराज के सिर पर चोट लगी है.ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है.

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन