Search
Close this search box.

हिमाचल उपचुनावः ‘पीछे आए तो गोली मार दूंगा’, बोले BJP प्रत्याशी, क्या होशियार सिंह की जासूसी कर रही सुक्खू सरकार?

Share this post

देहरा. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra By Elections) से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह (Hoshiar Singh) ने सुक्खू सरकार बड़ा आरोप लगाया है. उपचुनाव के लिए वोटिंग से एक दिन ठीक पहले होशियार सिंह ने कहा है कि सरकार ने उनकी निगरानी के लिए पुलिस (HP Police) कर्मी लगाए हैं. उन्होंने देहरा में दो पुलिस कर्मियों की गाड़ियां भी रोकी और सरकार पर सवाल उठाए. भाजपा प्रत्याशी ने इस दौरान पुलिस कर्मियों से सवाल भी किए. ये सभी जवान निजी वाहन में सादी वर्दी में होशियार सिंह की गाड़ियों के पीछे चल रहे थे.

उन्होंने देहरा में दो पुलिस कर्मियों की गाड़ियां भी रोकी और सरकार पर सवाल उठाए.

दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में होशियार सिंह दो गाड़ियों को रोकते हैं और इनके अंदर सवार लोगों से पूछताछ करते हैं. इस दौरान वह पूरी तरह आग बबूला हो जाते हैं और पूछते हैं कि वे लोग उनका पीछा क्यों कर रहे हैं. इस बीच फोन पर होशियार सिंह की बात भी करवाई जाती है और पूछने पर दूसरी तरफ से जवाब दिया जाता है कि ये जवान गश्त कर रहे हैं. इस पर गुस्साए होशियार सिंह कहते हैं कि उनके पास गृह मंत्रालय की तरफ से सिक्योरिटी दी गई है और अगर ये लोग ऐसे ही पीछा करते रहे तो वह उन्हें गोली मार दूंगा और मेरे पीछे किसी भी गाड़ी को लगाया गया तो छोड़ूंगा नहीं.

इस पूरे मामले में होशियार सिंह ने सुक्खू सरकार पर जासूसी करने के आरोप लगाए हैं.  उन्होंने कहा कि तीन दिन से यह गाड़ी मेरे पीछे लगी हुई है. उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा है.  इस दौरान होशियार सिंह ने पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की और कहा कि क्या उनके पास हथियार हैं.

उधर, मामले ने तूल पकड़ा है. सुक्खू के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बयान दिया है और कहा कि होशियार सिंह धमकी दे रहे हैं और कानून को हाथ में रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व एक विधायक से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती है. कानून के तहत होशियार सिंह शिकायत करते. सरेआम धमकी देना ये साबित करता है कि वो किसी कानून को नहीं मानते हैं. इनके साथ केंद्रीय बल सुरक्षा में लगे हैं, जो लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं. क्या उन्हें हिमाचल सरकार की सुरक्षा पर भरोसा नहीं है?

बता दें कि देहरा विधानसभा उपचुनाव में होशियार सिंह का मुकाबला सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर से है. होशियार सिंह 2017 और 2022 में यहां से आजाद विधायक रहे हैं. हाल ही में इन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया था और अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन