शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मॉनसून (Shimla Rains) की बारिश डराने लगी है. यहां पर सोमवार शाम को चार घंटे में जमकर पानी बरसा. राजधानी में चार घंटे की बारिश के ओल्ड बस स्टेंड के पास गुरुद्वारा के पास लैंडस्लाइड (Shimla Landslide) हो गया. वहीं, टूटू में बारिश के पानी की वजह से नाले ओवर फ्लो हो गए और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को खतरा पैदा हो गया था.
जानकारी के अनुसार, शिमला में सोमवार शाम चार बजे के करीब बारिश शुरू हुई. इस दौरान लगातार मूसलाधार पानी बरसता रहा. शिमला में सरकारी नौकरी करने वाले संतोष ठाकुर ने बताया कि शाम को लगातार बारिश होती रही. यहां पर बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ गई हैं. शिमला में बारिश के चलते ओल्ड बस स्टैंड से आगे गुरुद्वारा के पास लैंडस्लाइड हुई. यहां पर दीन दयाल उपाध्याय (रिपन) अस्पताल के नजदीक सर्कुलर रोड़ के साथ निर्माणधीन पार्किंग के पास बारिश के कारण जमीन धंस गई. उधर, भूस्खलन की सूचना मिलते ही जिलाधीश सोमवार रात को 9.45 मिनट पर आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
देर रात डीसी मौके पर पहुंचे
डीसी अनुपम कश्यप ने कहा कि इस भूस्खलन से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. इस दौरान यातायात को एक तरफा खोला गया. उधर, धँस रहे हिस्से को पूरी तरह तिरपाल से ढँक दिया है. डीसी अनुपम कश्यप ने बताया कि एसई लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए गए है कि मंगलवार सुबह तड़के से घटना स्थल पर राहत कार्य शुरू करें. उन्होंने कहा घटना स्थल पर पानी की आपूर्ति की पाइप भी है, जिसकी सुरक्षा के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
जिलाधीश ने लोगों से अपील की है कि मानसून के समय लोग सजग रहें और हर घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को मुहैया करवाए. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश हो रही है. अगले 12 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें शिमला में 2023 में मॉनसून सीजन में भारी बारिश और नुकसान हुआ था. इस दौरान कई मकान गिर गए थे, जबकि कुछ घरों को खाली भी करना पड़ा था.