बुधवार रात हरविंदर सिंह नाम के युवक को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। परिवार के बयान के मुताबिक छह लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया। इनकी कोई पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।
मोगा में बुधवार देर रात आपसी रंजिश में एक युवक की तेजधार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। मृतक हरविंदर सिंह 21 साल का था और मोगा के बुकनवाला रोड का निवासी था।
रात 10 बजे के करीब वह अपना सैलून बंद करके घर जा रहा था तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसका पीछा कर तेज धार हथियार से उस पर हमला कर दिया। युवक जान बचाने के लिए भागा और एक घर में घुस गया लेकिन हमलावरों ने घर में घुसकर उसे मार डाला।
जानकारी के मुताबिक हमला करने का एक आरोपी शिवसेना पंजाब का यूथ लीडर है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोगा एसपीडी बीके सिंगला ने बताया कि बुधवार रात हरविंदर सिंह नाम के युवक को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। परिवार के बयान के मुताबिक छह लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया। इनकी कोई पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पंकज चोपड़ा (शिवसेना पंजाब उत्तर भारत यूथ नेता) उसकी पत्नी सीमा, धावन चोपड़ा, अमनजोत, संदीप सिंह, गगन भुल्लर पर केस दर्ज कर लिया है।