Search
Close this search box.

अंबाला न्यूज : तहसीलदार ने खुलवाया नाले का पानी

Share this post

साहा। गांव केसरी में नाले की खोदाई का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में कार्रवाई करते हुए साहा के तहसीलदार संजीव कुमार ने उपायुक्त के निर्देशानुसार बुधवार को नाले पर लगे नाके को खुला दिया है। गांव के नजदीक जो तालाब है उसमें गांव का पानी ज्यादा इकट्ठा होने की वजह से उसे तालाब में पानी का जल भराव ज्यादा हो गया था।

The Tehsildar got the drain water opened

लोगों के घरों में तालाब का पानी जाना शुरू हो गया था। इसी समस्या को लेकर जिला उपयुक्त के आदेश पर नाले के एक सिरे पर लगे नाके को खुलवाया गया।वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए नाजायज तरीके से इस नाले पर लगे पानी के नाके को खोल दिया गया है। इससे उनके मकान पहले ही पोकलेन मशीन के द्वारा खोदाई करते समय दीवारों में दरारें आ गई थी और अब पानी का नाका खोलने की वजह से पीड़ित परिवारों के मकानों की दीवारें नीचे धंस जाएगी।

इसी मामले को लेकर अंबाला के जिला उपायुक्त ने आदेश जारी किया और इसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर साहा के तहसीलदार संजीव कुमार ने कार्यवाही को सुचारू रूप से और शांतिपूर्वक तरीके से अमल में लाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि वह सभी इकट्ठा होकर अंबाला के जिला उपयुक्त से मिलेंगे और अपनी शिकायत सौंपेंगे।
Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन