साहा। गांव केसरी में नाले की खोदाई का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में कार्रवाई करते हुए साहा के तहसीलदार संजीव कुमार ने उपायुक्त के निर्देशानुसार बुधवार को नाले पर लगे नाके को खुला दिया है। गांव के नजदीक जो तालाब है उसमें गांव का पानी ज्यादा इकट्ठा होने की वजह से उसे तालाब में पानी का जल भराव ज्यादा हो गया था।
लोगों के घरों में तालाब का पानी जाना शुरू हो गया था। इसी समस्या को लेकर जिला उपयुक्त के आदेश पर नाले के एक सिरे पर लगे नाके को खुलवाया गया।वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए नाजायज तरीके से इस नाले पर लगे पानी के नाके को खोल दिया गया है। इससे उनके मकान पहले ही पोकलेन मशीन के द्वारा खोदाई करते समय दीवारों में दरारें आ गई थी और अब पानी का नाका खोलने की वजह से पीड़ित परिवारों के मकानों की दीवारें नीचे धंस जाएगी।