Search
Close this search box.

हरियाणा सरकार का क्रिकेटर को सम्मान: युजवेंद्र चहल से मिले CM नायब सिंह, वेदांता ग्रुप करेगा करोड़ों का निवेश

Share this post

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विश्व विजेता टीम के सदस्य और भारतीय टीम के खिलाफ युजवेंद्र चहल को हरियाणा सरकार की ओर से सम्मान दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में चहल को मेडल और स्मृति चिह्न भेंट किया है।  हरियाणा सीएम दिल्ली और गुरुग्राम के दौरे पर हैं।

जहां एक ओर मुख्यमंत्री ने क्रिकेटर युजवेंद्र को सम्मानित किया तो वहीं दूसरी तरफ वेदांता ग्रुप के साथ हरियाणा सरकार ने एमओयू साइन किया है। वेदांता ग्रुप हरियाणा में पशु कल्याण के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

CM Nayab Singh Saini honored cricketer Yuzvendra Chahal in Gurugram

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने संबोधन के दौरान कहा कि आज जिन लाभार्थियों को प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट मिल रहा है। उन सभी को बधाई। लंबे वक्त से पीड़ित लोगों को आज न्याय मिला है। 2019 के चुनाव में हमारे चुनावी घोषणा पत्र में इसका वादा किया गया था।

आगे कहा कि बीस साल से ज्यादा अपनी जगह पर बैठे व्यापारियों को भी कलेक्ट्रेट पर उनके दुकान देने का वादा किया गया था। जिन के पास कोई रिकॉर्ड नहीं था। आज उनको उनकी जमीन का रिकॉर्ड मिला। अब तक आम जनता को चाहे वो शहरी हो या ग्रामीण एक डर का माहौल में बना रहता था। आज वे सभी पात्र लाभार्थी अपनी जमीन के मालिक बने हैं। अपनी खुद की एक दुकान होना हर व्यापारी का एक सपना होता है।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ वक्त पहले ही हमने 100 गज के लिए प्लॉट पाने वाले लाभार्थियों को उनका कब्जा और कागज दोनों दिए हैं। जिन लोगों को प्लॉट नहीं मिल पाया है उनके अकाउंट में एक लाख रुपये भेजे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। हैप्पी योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को प्रति वर्ष प्रति सदस्य एक हज़ार किलोमीटर की मुफ्त रोडवेज यात्रा का लाभ दिया। आज जीएमडीए की 223 करोड़ लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास हुआ।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन