Search
Close this search box.

लुधियाना में हादसा: ट्रक को ओवरटेक करते एक्टिवा का हैंडल ट्रक में लगा, युवक की मौत, साथी गंभीर

Share this post

ईश्वर कालोनी इलाके में रहने वाला सन्नी एसी रिपेयर का काम करता है। वह साहनेवाल इलाके में स्थित एक दुकान पर एसी रिपेयर करने जाने वाला था तो अपने दोस्त सोनू को साथ ले गया। इसी दौरान रास्ते में वापस आते समय वह ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। उनकी एक्टिवा का हैंडल ट्रक में लग गया और एक्टिवा का संतुलन बिगड़ गया।

लुधियाना में साहनेवाल के ढंढारी कलां में दिल्ली हाईवे पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक को ओवर टेक करते समय एक्टिवा का हैंडल ट्रक में लग गया। इससे एक्टिवा सवार दो युवक नीचे गिर गए।

एक युवक की कुचलने से मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से घायल है। उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद थाना साहनेवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और ईश्वर कालोनी इलाके में रहने वाले सन्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि सन्नी का दोस्त सोनू अभी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ईश्वर कालोनी इलाके में रहने वाला सन्नी एसी रिपेयर का काम करता है। वह साहनेवाल इलाके में स्थित एक दुकान पर एसी रिपेयर करने जाने वाला था तो अपने दोस्त सोनू को साथ ले गया। इसी दौरान रास्ते में वापस आते समय वह ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। उनकी एक्टिवा का हैंडल ट्रक में लग गया और एक्टिवा का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद दोनों नीचे गिर गए और सन्नी ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया, जबकि सोनू टायर से टकरा कर एक तरफ पलटियां खाते हुए जा गिरा। सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू बुरी तरह से घायल हो गया।

हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। सोनू के एक हाथ की हड्डी अलग अलग जगह से टूट गई, जबकि सिर और चेहरे पर भी चोटें आई हैं। थाना साहनेवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक का पता नहीं चल पाया है। ट्रक का पता लगा लिया गया है और चालक को भी ढूंढ लिया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद सन्नी का शव परिवार को सौंप दिया है।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन