Search
Close this search box.

लुधियाना में फिल्मी स्टाइल में लूट: मालिक को कार से उतारा, 50 लाख रुपये और गाड़ी लेकर फरार हुआ ड्राइवर

Share this post

पंजाब के लुधियाना में एक कारोबारी का ड्राइवर अपने मालिक के 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपी चालक ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया है। स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करने वाले लुधियाना के एक कारोबारी का ड्राइवर उसके पार्टनर को दिल्ली छोड़कर खुद गाड़ी के साथ-साथ उसमें रखे 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। काफी समय तक ड्राइवर की तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी थाना डिवीजन छह पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में पक्खोवाल रोड स्थित सरगोदा कॉलोनी के रहने वाले विमल कुमार खोसला की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर उत्तरी दिल्ली स्थित ताकिया चौक निवासी कुलदीप त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Ludhiana businessman driver absconds with rs 50 lakh and his car

पुलिस आरोपी कुलदीप का पता लगाने के लिए दबिश देने में जुटी है। विमल द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनके मालिक कुलजिंदर सिंह बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली में थे। उनका स्पेयर पार्ट्स का कारोबार है और वह अक्सर दिल्ली आते-जाते रहते हैं। कुलजिंदर सिंह अपने कारोबार के सिलसिले में दिल्ली गए थे और आरोपी ड्राइवर को साथ ले गए थे। गाड़ी में 50 लाख रुपये भी रखे थे जो दिल्ली में किसी पार्टी को देने थे। इसी दौरान आरोपी ने कुलजिंदर सिंह को वहां उतारा और खुद गाड़ी में साइड में होने का कह वहां से पैसे लेकर फरार हो गया।

इसके बाद काफी समय तक कुलजिंदर सिंह उसे ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। उसका फोन ट्राई किया तो फोन बंद था। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना डिवीजन छह के एसएचओ सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें दबिश के लिए निकल चुकी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन