Search
Close this search box.

मुस्सेवाला की रेकी करने वाले केकड़ा के साथी गिरफ्तार, 10 पिस्टल बरामद

Share this post

सिद्धू  मॉससेवल  मर्डर केस : जिस दिन पंजाबी सिंगर सिद्धू मुस्सेवाला की शूटरों ने हत्या की थी। उस दिन आरोपी केकड़ा ने मुस्सेवाला की रेकी की थी। रेकी के बाद फोन पर गोल्डी बराड़ को मुस्सेवाला के बारे में जानकारी देता रहा।

पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मुस्सेवाला की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मुस्सेवाला की हत्या के दिन उसके गांव में रेकी करने वाले आरोपी केकड़ा के साथियों को बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

आरोपियों की पहचान राम कुमार, केकड़ा का साथी संदीप नागर निवासी कालियांवाली जिला सिरसा, हरमनप्रीत सिंह निवासी गांव भूंदड़, मनीष कुमार निवासी रामां मंडी जिला बठिंडा के तौर पर हुई है।

Sidhu Moosewala Murder Case Bathinda police arrest four accused one of them kekda associate

एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि सीआईए की पुलिस टीम जब शहर में गश्त कर रही थी तो नहर की पटरी के पास पुलिस ने एक ही मोटरसाईकिल सवार चार युवकों को चेकिंग के लिए रोका, जिनके पास से एक भी था। जब पुलिस ने बैग चेक किया तो उसमें से 32 बोर के 5 देसी पिस्टल, 12 बोर के 3 कटटे, एक 315 बोर और एक 32 बोर रिवॉल्वर बरामद किया गया। चारों के खिलाफ थाना केनाल में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। ताकि  पता लगाया जा सके कि आरोपी उक्त अवैध हथियार कहां से लाए थे और उनका मकसद क्या था।

एसएसपी के अनुसार पकड़े गए चारों आरोपियों में से संदीप नागर जोकि केकड़ा का साथी है। केकड़ा का नाम तब चर्चा में आया जब पंजाबी गायक सिदू मुस्सेवाला की हत्या हुई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि केकड़ा ने ही मुस्सेवाला की रेकी करके गोल्डी बराड़ को फोन पर सारी जानकारी दी थी। इसके बाद ही शूटरों ने 29 मई 2022 को मुस्सेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा आरोपी हरमनप्रीत सिंह जोकि पहले गैंगस्टर विक्की गौंडर के गैंग में था, लेकिन जब गैंगस्टर गौंडर मारा गया तो उसके बाद वो गोल्डी बराड़ गैंग के गैंगस्टर मन्ना के साथ मिल गया था।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी राम कुमार पर अवैध हथियार, लूटपाट एवं हत्या के प्रयास के आरोप में हरियाणा एवं राजस्थान में 6 केस दर्ज है। इसके अलावा आरोपी संदीप नागर के खिलाफ 2 केस, हरमनप्रीत सिंह के खिलाफ करीब 5 और मनीष कुमार के खिलाफ 3 अपराधिक केस दर्ज है।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन