Search
Close this search box.

पूरे पंजाब में बरसे बादल, मुक्तसर में थाने के कमरे की छत गिरी, बठिंडा में गलियं लबालब

Share this post

मौसम विभाग ने पंजाब के आठ जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

पूरे पंजाब में शनिवार को दिन की शुरुआत बरसात के साथ हुई। बठिंडा, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना और जालंधर समेत सभी जिलो में रात और शनिवार सुबह बारिश दर्ज की गई। बठिंडा में शनिवार को हुई बारिश से पावर हाउस रोड, परस राम नगर, मिनी सचिवालय के नजदीक पानी भर गया। ऐसे में सुविधा केंद्र में काम करवाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि सचिवालय के नजदीक पानी भर गया है।

मानसून की पहली बरसात में डूबा मुक्तसर, थाने के कमरे की छत गिरी
मानसून की पहली बारिश में ही मुक्तसर जलमग्न हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मानसून सीजन में मुकम्मल प्रबंध के किए जा रहे दावों की हवा निकल गई। शनिवार की सुबह करीब तीन घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन के दावों की हवा निकाल दी।

मुक्तसर में 23.9 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिससे जलालाबाद रोड, टिब्बी साहिब रोड, बठिंडा रोड, कोटकपूरा रोड, मलोट रोड,अबोहर रोड, बैंक रोड,गुरुहरसहाय रोड, रेलवे रोड,सदर बाजार, मस्जिद चौक, बूड़ा गुज्जर रोड, रेडक्रास भवन चौक,घास मंडी चौक सहित अन्य मोहल्लों की गलियों में घुटनों तक पानी जमा हो गया। लोगों के घरों व दुकानों के भीतर तक पानी चला गया।

थाना सिटी के एक कमरे और गांव हराज में एक गरीब के घर की कच्ची छत गिरने से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि इन घटनाओं में जानी नुकसान से बचाव रहा। वहीं बूड़ा गुज्जर व कोटली के बीच से गुजरते रजबाहे में दरार आ गई। जिस कारण पानी से खेत लबालब भर गए। पानी लोगों के घरों की और बढ़ने लगा तो गांव के लोगों ने बारिश दरमियान ही बांध बना कर पानी को खेतों में जाने से रोका। वहीं रजबाहे किनारे लगा वृक्ष भी गिर गया। इस कारण पानी साथ लगते खेतों में घुस गया। गांव के लोगों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर दो घंटे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। वहीं थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन टीम के साथ मौके पर पहुंच और उन्होंने संबंधित विभाग को सूचित कर रजबाहे में आई दरार का समाधान करने के लिए कहा। हालांकि तब तक लोगों ने खुद ही दरार को भरने का कार्य शुरू कर रखा था।

गांव हराज में एक गरीब के घर की कच्ची छत गिर गई। मकान मालिक गरीब व्यक्ति सिकंदर ने बताया कि शनिवार की सुबह हुई तेज बारिश में उसके घर की कच्ची छत गार गई है। छत गिरने से अंदर पड़ा सामान बेड,पंखे और अन्य सामान टूट गया है। वह नई छत डालने में असमर्थ है। प्रशासन से आर्थिक सहायता करने की अपील की है।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन