Search
Close this search box.

Mahadev Application Case ED files prosecution complaint in Raipur court says money laundering । महादेव बेटिंग ऐप: 100 या 200 नहीं बल्कि 6 हजार करोड़ की हुई मनी लॉन्ड्रिंग, ED ने रायपुर कोर्ट में बताया

Share this post

mahadev betting app- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED ने किया बड़ा खुलासा

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) का रायपुर ज़ोनल कार्यालय जो कि महादेव बुक ऐप्लिकेशन नाम के ऑनलाइन बेटिंग मामले की जांच कर रही है, उसने कल कोर्ट में बताया कि इस मामले के आरोपियों ने इस तरह के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर क़रीबन 6000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की है। शुक्रवार को ED ने रायपुर कोर्ट में 197 पन्नों की प्रॉसिक्यूशन कंपलेन्ट फ़ाइल की है जिसमे ED ने जांच से जुड़ी जानकारी और इस अपराध में कितने पैसों का घोटाला हुआ उस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी है। 

अब  तक 41 करोड़ रुपए जब्त, 14 को बनाया आरोपी

सूत्रों ने बताया कि करीबन 8887 पन्नों की पूरी जांच रिपोर्ट के शारांश में ED ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में उन्होंने अब तक 41 करोड़ रुपए यानी कि प्रोसिड्स ऑफ़ क्राइम जप्त किए हैं। ED ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में उन्होंने अब तक 14 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विकास छपरिया, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्रकर, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, विशाल आहुजा, धीरज आहुजा, स्रिजन एसोसिएट्स द्वारा पूनाराम वर्मा, शिव कुमार वर्मा, पूनाराम वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नाथानी शामिल हैं।

रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं आरोपी
ईडी ने बताया कि इस मामले में गिरफ़्तार आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल में पिछले करीब दो महीने से बंद हैं, जिसमें निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होनी है। बता दें कि इसी हफ्ते महादेव बेटिंग ऐप’ मामले में मुख्य आरोपी मृगांक मिश्रा को दुबई से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पकड़ लिया गया था। एक अधिकारी ने बताया था कि मिश्रा पर घोटाले से अर्जित धन भेजने के लिए सैकड़ों संदिग्ध बैंक खाते खोलने में महादेव बेटिंग ऐप के प्रवर्तकों की मदद करने का आरोप है।

ये भी पढ़ें-

मानवीयता से पिघला आतंकियों का दिल या बाइडेन से डरा हमास? 2 अमेरिकी बंधकों को ये कहकर किया मुक्त

क्यों अहम है गगनयान मिशन का पहला ट्रायल? जानें, ISRO के इस खास प्रोजेक्ट के बारे में

 

Latest India News

Source link

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन