Search
Close this search box.

घरेलू स्टॉक मार्केट ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 65700 के लेवल पर, निफ्टी में भी उछाल

Share this post

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज- India TV Paisa
Photo:REUTERS बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

घरेलू शेयर मार्केट (stock market) ने शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी सत्र के दिन मजबूत शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex)मार्केट खुलने पर 197 अंक मजबूत होकर 65705 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी मार्केट ओपनिंग के समय करीब 62 अंक उछलकर 19585 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शेयर बाजार (Share Market) ने इससे पहले के सत्र यानी गुरुवार को भी मजबूत शुरुआत की थी। 

टॉप गेनर और लूजर


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, टाटा स्टील, डिविस लैब्स और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर, जबकि टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और इंफोसिस टॉप लूजर वाले स्टॉक के तौर पर देखे गए।

प्री-ओपनिंग में थी अच्छी शुरुआत

प्री-ओपनिंग में बाजार जोश में दिखा था। सुबह 9 बजकर 1 मिनट पर सेंसेक्स 233 अंक की मजबूती के साथ 65741.50 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा था। इसी तरह,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 165 अंक उछलकर 19688.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

तेल कीमत में आई है नरमी

लगातार आक्रामक रुख लिए क्रूड ऑयल में अब थोड़ी नरमी देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 95 डॉलर प्रति बैरल के पास है, जबकि गुरुवार को इसका भाव 97.8 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ गया था। गुरुवार को खबर आई थी कि जानकारों का कहना है कि तेल की कीमत आने वाले दिनों में 100 डॉलर प्रति बैरल के पार भी जा सकती है। 

Latest Business News

Source link

Author:

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन