Search
Close this search box.

Kumaraswamy lambasts Ibrahim for his comments | कुमारस्वामी ने ‘बागी’ इब्राहिम पर साधा निशाना

Share this post

Karnataka, Kumaraswamy, Ibrahim, Karnataka JDS rebellion- India TV Hindi

Image Source : FILE
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एच. डी. कुमारस्वामी।

बेंगलुरु: आगामी लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली कर्नाटक की प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी जनता दल (सेक्युलर) में बवाल शुरू हो गया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एच. डी. कुमारस्वामी ने बीजेपी से हाथ मिलाने को लेकर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने के लिए मंगलवार को प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी. एम. इब्राहिम पर निशाना साधा और कहा कि वह उनके किसी बयान को गंभीरता से नहीं लेते। 

‘यह ऐसा मामला नहीं है, जिसपर जवाब दिया जाए’

बता दें कि इब्राहिम ने सोमवार को पार्टी के कुछ नेताओं की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी छोड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि वे असली JDS का नेतृत्व कर रहे हैं। कुमारस्वामी ने कहा, ‘अगर उनकी (इब्राहिम की) पार्टी असली है तो उन्हें एक बोर्ड लगाना चाहिए कि वह असली वाले हैं। उन्हें किसने रोका है? वह जो चाहते हैं करें। वह ऐसा करने के लिए आजाद हैं। यह उनपर निर्भर करता है। मैं उनके (इब्राहिम के) बयान को गंभीरता से क्यों लूं? कृपया मुझसे फिजूल बातों पर चर्चा मत कीजिए। यह ऐसा मामला नहीं है, जिसपर जवाब दिया जाए। पार्टी के नेता फैसला लेंगे। जो भी आवश्यक होगा, हम करेंगे।’

‘देवेगौड़ा ने इब्राहिम को पद पर बने रहने को कहा था’
पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री इब्राहिम ने सोमवार को कहा था कि वह जल्द ही ‘कोर कमेटी’ की बैठक बुलाएंगे। उन्होंने कहा था कि कोर कमेटी एच. डी. देवेगौड़ा से मिलकर बैठक में लिए गए अपने फैसले से उन्हें अवगत कराएगी कि JDS को बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए। JDS के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री जी. टी. देवेगौड़ा ने कहा कि मई में विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद इब्राहिम ने निराशाजनक प्रदर्शन के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच. डी. देवेगौड़ा को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन उन्होंने इब्राहिम को पद पर बने रहने को कहा था।

‘JDS का मतलब देवेगौड़ा है और देवेगौड़ा का मतलब JDS है’
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में JDS ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और उसे 224 में से केवल 19 सीटों पर जीत मिली थी। जी. टी. देवेगौड़ा ने दावा किया कि इब्राहिम एक बैठक में मौजूद थे जहां सर्वसम्मति से BJP से हाथ मिलाने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बनने का फैसला किया गया था। BJP के पूर्व मंत्री आर. अशोक ने इब्राहिम पर कटाक्ष किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री अशोक ने कहा, ‘पूरी दुनिया जानती है कि JDS क्या है। JDS का मतलब देवेगौड़ा है और देवेगौड़ा का मतलब JDS है। क्या एक भी विधायक या सांसद सी. एम. इब्राहिम की बैठक में शामिल हुआ? पार्टी में एक कार्यकारी समिति है, जिसके पास सभी शक्तियां हैं। कार्यकारी समिति देवेगौड़ा के साथ है।’

Latest India News

Source link

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन