Search
Close this search box.

विजयदशमी पर प्रधानमंत्री मोदी की हुंकार, देश की जनता को दिलवाए ये 10 बड़े संकल्प । pm modi joins Vijayadashami event in delhi announced 10 big resolutions for people of country

Share this post

विजयदशमी पर पीएम मोदी के संकल्प।- India TV Hindi

Image Source : X (@BJP4INDIA)
विजयदशमी पर पीएम मोदी के संकल्प।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में स्थित रामलीला मैदान में विजयदशमी कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने कार्यक्रम में पहुंचकर श्री राम, माता सीता और लक्षमण के रूपों की पूजा की और फिर रावण दहन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम ने रामलीला मैदान से देश की जनता को संबोधित किया और विजयादशमी के पर्व की शुभकामनाएं दी। पीएम ने अपने संबोधन में देश की जनता को 10 संकल्प दिलाए हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पीएम मोदी द्वारा दिए गए 10 संकल्प।

पीएम के संकल्प


विजयादशमी के पर्व पर रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने जनता को 10 बड़े संकल्प दिए। पीएम लोगों से पानी बचाने, डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने और गांव-कस्बों में स्वच्छता को बढ़ावा देने की अपील की है। इसके अलावा पीएम ने लोगों को वोकल फॉर लोकल, भारत में बने उत्पादों का उपयोग करने को भी कहा है। साथ ही पीएम ने कहा कि यह गुणवत्तापूर्ण कार्य, गुणवत्तापूर्ण उत्पाद का समय है। इसलिए उन्होंने खराब गुणवत्ता वाले उत्पाद न बनाने का संकल्प भी दिया। पढ़ें पीएम मोदी को 10 संकल्प

1. आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाएं।

2. डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करें।

3. गांव-कस्बों में स्वच्छता को बढ़ावा दें।

4. वोकल फॉर लोकल बने, स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें।

5. खराब गुणवत्ता वाले उत्पाद न बनाए।

6. पहले देश घूमें, फिर दुनिया।

7. किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूक करें।

8. सुपर फूड-बाजरा आदि का प्रयोग करें, जिससे किसानों को बढ़ावा मिले।

9. योग, खेल व फिटनेस को प्राथमिकता दें।

10. कम से कम एक गरीब परिवार का समर्थन करें। 

राम मंदिर का भी जिक्र

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- “आज हमें सौभाग्य मिला है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। अयोध्या में अगली बार रामनवमी पर लोगों को हर्षित करने वाला पल होगा। राममंदिर में भगवान राम के विराजमान के बस कुछ ही महीने बचे है। शताब्दियों के बाद भगवान राम मंदिर में विराजमान होंगे।”

ये भी पढ़ें- रामलीला मैदान में बोले PM मोदी, ‘हम भगवान राम का भव्यतम मंदिर बनता देख रहे हैं, अगली विजय दशमी वहां मनाई जाएगी’

ये भी पढ़ें- ‘क्या आप दिग्विजय सिंह को कभी सिरियसली लेते हैं’, ऐसा क्यों बोले सिंधिया?, शिवराज भी भड़के

Latest India News

Source link

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन