भारत की राजनीति में पार्टियों के नेता एकदूसरे के विरोध से कभी नहीं चूकते। वह कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ते जिससे विपक्षी दलों को राहत मिल सके। नेताओं की ओर से कभी-कभी तो विरोध के ऐसे तरीके अपनाए जाते हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से आया है। जहां राज्य के एक पूर्व मंत्री डीएमके सरकार के विरोध में सड़क पर बैलगाड़ी दौड़ाने लगे। आइए जानते हैं ये पूरा मामला।
इन्होंने दौड़ाई बैलगाड़ी
तमिलनाडु में विपक्षी दल अन्नाद्रमुक (AIADMK) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने वर्तमान डीएमके सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया है। उन्होंने ईंधन सब्सिडी देने के चुनावी वादे को पूरा करने में द्रमुक सरकार की देरी की निंदा करने के लिए वन्नारापेट्टई में बैलगाड़ी की सवारी की है। उनके इस विरोध के तरीके की काफी चर्चा हो रही है और बैलगाड़ी दौड़ाने का वीडियो भी काफा वायरल है।
बीते साल जेल से छूटे थे
तमिलनाडु के पूर्व मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार को बीते साल जमीन हड़पने सहित तीन मामलों में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, कुछ ही दिनों बाद उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय से सशर्त जमानत मिल गई थी। जयकुमार ने डीएमके सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध करने का आरोप लगाया था। उन्होंने सीएम एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा था कि भले ही हजारों स्टालिन आ जाएं, लेकिन अन्नाद्रमुक को नष्ट नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें- IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और स्मॉग का कहर, जानें यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें- ‘मैं हूं महादेव बेटिंग एप का मालिक और मैंने भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए’, दुबई से वीडियो जारी करके बोला शुभम सोनी