Search
Close this search box.

क्या अब ‘कॉफी विद करण’ होस्ट नहीं करेंगे करण जौहर? चैट शो से ब्रेक की खबरों पर ये बोले डायरेक्टर

Share this post

सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ देश के सबसे लोकप्रिय चैट शो में से एक है। बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक करण जौहर इस चैट शो को सालों से होस्ट कर रहे हैं। अब तक कॉफी विद करण के आठ सीजन आ चुके हैं, जिसके हर एपिसोड में कॉफी काउच पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार नजर आए। शो में करण अक्सर सेलेब्स से कई प्रोफेशनल तो कई उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल करते हैं। खासकर, रैपिड फायर राउंड में वह सितारों से कुछ ना कुछ उगलवाने में कामयाब हो जाते हैं। हालांकि, कई बार इस चर्चित शो के चलते करण ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए। इन सबके बीच अब फैंस को कॉफी विद करण के नौवें सीजन का इंतजार है। ऐसे में करण ने शो के अपकमिंग सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

क्या कॉफी विद करण से ब्रेक लेंगे करण जौहर?

करण जौहर ने हाल ही में मूवी क्रिटिक सुचित्रा त्यागी को दिए इंटरव्यू में अपने शो को लेकर बात की। करण ने बताया कि वह इस साल कॉफी विद करण से छुट्टी ले रहे हैं, हालांकि, 2025 में उनका शो जरूर आएगा। वह 2025 में कॉफी विद करण सीजन 9 के साथ लौटेंगे। इसका मतलब, करण इस साल अपने चर्चित सेलिब्रिटी चैट शो से ब्रेक ले रहे हैं।

सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ देश के सबसे लोकप्रिय चैट शो में से एक है। बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक करण जौहर इस चैट शो को सालों से होस्ट कर रहे हैं। अब तक कॉफी विद करण के आठ सीजन आ चुके हैं, जिसके हर एपिसोड में कॉफी काउच पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार नजर आए। शो में करण अक्सर सेलेब्स से कई प्रोफेशनल तो कई उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल करते हैं। खासकर, रैपिड फायर राउंड में वह सितारों से कुछ ना कुछ उगलवाने में कामयाब हो जाते हैं। हालांकि, कई बार इस चर्चित शो के चलते करण ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए। इन सबके बीच अब फैंस को कॉफी विद करण के नौवें सीजन का इंतजार है। ऐसे में करण ने शो के अपकमिंग सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

क्या कॉफी विद करण से ब्रेक लेंगे करण जौहर?

करण जौहर ने हाल ही में मूवी क्रिटिक सुचित्रा त्यागी को दिए इंटरव्यू में अपने शो को लेकर बात की। करण ने बताया कि वह इस साल कॉफी विद करण से छुट्टी ले रहे हैं, हालांकि, 2025 में उनका शो जरूर आएगा। वह 2025 में कॉफी विद करण सीजन 9 के साथ लौटेंगे। इसका मतलब, करण इस साल अपने चर्चित सेलिब्रिटी चैट शो से ब्रेक ले रहे हैं।

Daily Jagran
Author: Daily Jagran

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन