नवाजुद्दीन सिद्दीकी: नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मी दुनिया के बेहतरीन अभिनेता हैं. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म रौतू का राजा को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेता हाल ही में रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट शो में नजर आए. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. साथ ही अभिनेता ने जिंदगी में धूम्रपान की लत का खुलासा किया. इस मुद्दे पर बात करते-करते वह रिलेशनशिप में चीटिंग पर भी बोलने लगे. तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चीटिंग और शादी दोनों मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.
कभी खूब स्मोकिंग करते थे नवाज
शो में रणवीर अलाहाबादिया ने नवाज से पूछा कि क्या उन्होंने कभी स्मोकिंग किया है. इसपर अभिनेता ने शर्मिंदगी से स्वीकार करते हुए कहा, मेरे साथ कुछ ऐसे लोग थे जो धूम्रपान करते थे, इसलिए मैंने भी किया. मैं इसका प्रचार नहीं करना चाहता. यह मेरी गलती थी और मैं इसके लिए माफी चाहता हूं.
बातचीत में रणवीर अलाहाबादिया ने कहा कि वह भी ऐसा करते थे, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड ने उनको इसके लिए टोका. इसके लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि आपकी गर्लफ्रेंड ने आपको टोका.
कदम-कदम पर हुई चीटिंग
रणवीर अलाहाबादिया ने आगे कहा कि बाद में गर्लफ्रेंड ने मुझसे चीटिंग भी की. इसकते जवाब में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘तुम्हारे से अगर कोई चीटिंग करे तो हमारा क्या होगा. हमारे साथ तो कदम-कदम पर चीटिंग हुई’. उन्होंने कहा कि उनके साथ अलग लेवल की चीटिंग हुई है, लेकिन फिर उनको इसकी आदत हो गई थी. नवाज ने कहा, ‘चीटिंग हुई, फिर रोए इसके बाद गाड़ी पकड़ ली और निकल गए, फिर दिल टूटा और ऐसे करते-करते समझदार हो गए’.
शादी नहीं करनी चाहिए
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शादी के सवाल का भी जवाब दिया. उनके पूछा गया कि शादी करनी चाहिए या नहीं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं बोलना तो चाहता हूं, लेकिन ऐसा न हो गलत निकले. लेकिन शादी नहीं करनी चाहिए. जरूरत क्या है शादी करने की. अगर आपको प्यार है तो वह बिना शादी के भी रह सकता है. शादी के बाद लोग एक-दूसरे को हल्के में लेने लगते हैं. ये तो मेरा है ये मेरी है, ऐसी चीजें होने लगती हैं. अगर आप शादीशुदा नहीं हैं और गर्लफ्रेंड है आपकी तो आपस में बहुत प्यार मिलता है. कहीं न कहीं शादी के बाद खत्म होने लगता है’.
‘रौतू का राज’ में नजर आने वाले हैं नवाज
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘रौतू का राज’ जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 28 जून यानि कल शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म में नवाज एक इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं.